जानिए, क्यों नहीं हो पा रही सबसे सस्ते स्मार्टफोन ‘फ्रीडम 251’ की बुकिंग?
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन ‘फ्रीडम 251’ की बुकिंग होने में काफी दिक्कतें आ रही है। गुरुवार को बुकिंग शुरू होते ही http://freedom251.com qकी वेबसाइट क्रैश हो गई और सस्ते फोन खरीदने वाले ग्राहकों को मायूस होना पड़ा।
तस्वीरों में देश का सबसे सस्ता 251 रुपए वाला स्मार्टफोन
और पढ़ें
भारत का सबसे सस्ता और बेहतरीन स्मार्टफोन फ्रीडम-251 लॉन्च
थोड़ी देर बाद जब वेबसाइट ने काम करना शुरू किया तो उसमे सभी डिटेल भरने के बाद जब आप फोन के लिए पे नाउ बटन पर क्लिक करते हैं तो वेबसाइट फिर से डिटेल भरने वाले पेज पर आ जा रही है। फिलहाल जबतक कंपनी इस तकनिकी खामी को दूर नहीं करती फ्रीडम 251 को बुक करा पाना मुमकिन नहीं है।
हमने भी इस फोन को बुक करने की कोशिश की लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद फोन बुक नहीं हो पाया। फोन पर बाई नाउ ऑप्शन पर हमने क्लिक किया तो वह 'YOUR CART' ऑप्शन पर ले जाता है। उसके बाद जो जानकारी मांगी गई है उसमें शिपिंग एड्रेस के साथ पूरा ब्यौरा देने को कहा गया है। शिपिंग एड्रेस यानी जिस पते पर कंपनी फोन डिलीवर करेगी लेकिन जैसे ही पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करने की बारी आती है। वेबसाइट दोबारा 'YOUR CART' ऑप्शन पर ले जा रही है। लिहाजा पेमेंट ऑप्शन पर पेमेंट नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से फोन बुक नहीं हो पा रहा है
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन ‘फ्रीडम 251’ की बुकिंग होने में काफी दिक्कतें आ रही है। गुरुवार को बुकिंग शुरू होते ही http://freedom251.com qकी वेबसाइट क्रैश हो गई और सस्ते फोन खरीदने वाले ग्राहकों को मायूस होना पड़ा।
तस्वीरों में देश का सबसे सस्ता 251 रुपए वाला स्मार्टफोन
और पढ़ें
भारत का सबसे सस्ता और बेहतरीन स्मार्टफोन फ्रीडम-251 लॉन्च
थोड़ी देर बाद जब वेबसाइट ने काम करना शुरू किया तो उसमे सभी डिटेल भरने के बाद जब आप फोन के लिए पे नाउ बटन पर क्लिक करते हैं तो वेबसाइट फिर से डिटेल भरने वाले पेज पर आ जा रही है। फिलहाल जबतक कंपनी इस तकनिकी खामी को दूर नहीं करती फ्रीडम 251 को बुक करा पाना मुमकिन नहीं है।
हमने भी इस फोन को बुक करने की कोशिश की लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद फोन बुक नहीं हो पाया। फोन पर बाई नाउ ऑप्शन पर हमने क्लिक किया तो वह 'YOUR CART' ऑप्शन पर ले जाता है। उसके बाद जो जानकारी मांगी गई है उसमें शिपिंग एड्रेस के साथ पूरा ब्यौरा देने को कहा गया है। शिपिंग एड्रेस यानी जिस पते पर कंपनी फोन डिलीवर करेगी लेकिन जैसे ही पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करने की बारी आती है। वेबसाइट दोबारा 'YOUR CART' ऑप्शन पर ले जा रही है। लिहाजा पेमेंट ऑप्शन पर पेमेंट नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से फोन बुक नहीं हो पा रहा है
if you are looking like this Happy Mothers day 2016 images Happy Mothers day hd images 2016 Happy mothers day HD wallpapers Happy Mothers day Gifts ideas 2016 Happy Mothers day 2016 pics download Happy mothers day 2016 saying messages Happy Mothers day 2016 Quotes Happy Mothers day make cards more here : http://www.happymothersday2016images.com/
ReplyDelete